पुलिस की विशेष टीम ने की त्वरित कार्रवाई, 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
पाकुड़। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि पाकुड़ थाना क्षेत्र के काकड़बोना पुल के पास हाजीबुल शेख अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत छापेमारी का आदेश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए छापेमारी दल ने मौके पर पहुंचकर प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई की। इस दौरान हाजीबुल शेख (पिता – मंजूर शेख, निवासी – ग्राम काकड़बोना, थाना पाकुड़ मु0) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से करीब 22 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹6740 नगद तथा एक वीवो मोबाइल बरामद किया गया, जिसे विधिवत रूप से दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त किया गया। इस संबंध में पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या 172/2025, दिनांक 16.07.2025, धारा 21(ए)/22(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि हाजीबुल शेख पूर्व में भी इसी तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है। 25 दिसंबर 2019 को पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या 145/19, धारा 21/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत वह गिरफ्तार हुआ था, जिसमें न्यायालय ने उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, पु०अ०नि० अनन्त साहा, पु०अ०नि० मिथुन रजक, स०अ०नि० सुदामा साह तथा पाकुड़ (मु०) थाना के रिजर्व गार्ड के सदस्य भी थे। पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।