Search

November 1, 2025 3:01 am

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर पवन कुमार ने
जनसंपर्क विभाग की बढ़ाई साख, बनाया रिकॉर्ड।

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़ के सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी पवन कुमार ने शुक्रवार को अपनी कार्यकुशलता और सक्रियता का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए एक ही दिन में 24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर विभाग की रफ्तार और पारदर्शिता को एक नई ऊंचाई पर पहुँचा दिया। इतनी बड़ी संख्या में प्रेस विज्ञप्तियां एक ही दिन में जारी करना अब तक का एक रिकॉर्ड प्रदर्शन माना जा रहा है। पवन कुमार ने जिले से जुड़ी सरकारी योजनाओं, जनहितकारी गतिविधियों और विकासात्मक पहलों की जानकारी को तेज़ी से जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। जिला जनसंपर्क कार्यालय के इस प्रयास को लेकर हर तरफ सराहना हो रही है। विभागीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने कहा कि पवन कुमार की यह सक्रियता न केवल विभाग की कार्यदक्षता का परिचायक है बल्कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर