Search

July 27, 2025 9:23 pm

समाजसेवी अजहर इस्लाम के आवास पर जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब

बजरंग पंडित

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व एनडीए प्रत्याशी और समाजसेवी अजहर इस्लाम के आवास पर 2 जून को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याएं अजहर इस्लाम के समक्ष रखीं। जनसुनवाई में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जलापूर्ति जैसी स्थानीय समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया और शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के समन्वय से जल्द हल करने का आश्वासन दिया गया।
अजहर इस्लाम ने कहा कि जनसेवा ही उनका धर्म है और जनता की हर समस्या उनकी अपनी जिम्मेदारी है। वे हरसंभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र की हर समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके। स्थानीय लोगों ने भी अजहर इस्लाम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और निरंतर जनहित में कार्य करते रहे हैं। इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

लाइव क्रिकेट स्कोर