पाकुड़। सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत के कशीला गांव में राज स्टार सपोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को प्रसिद्ध समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने फीता काटकर एवं फुटबॉल उछालकर किया। शुभारंभ के साथ ही खेल मैदान में उत्साह और उमंग का माहौल छा गया। इस अवसर पर लुत्फ़ल हक ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, एकता और संघर्ष का पाठ सिखाता है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा स्थानीय कलाकारों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को आगे बढ़ाने की दिशा में वे लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीब और बेसहारा बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए वे रेलवे स्टेशन परिसर में निःशुल्क भोजन वितरण और कंप्यूटर शिक्षा केंद्र संचालित कर रहे हैं। अब तक लगभग 60 बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर किया गया है। उनका उद्देश्य है कि हर वंचित वर्ग समाज की मुख्यधारा से जुड़े और अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी और युवा मौजूद रहे। इस मौके पर शहरकोल पंचायत के मुखिया विकाश गोंड, कालिदासपुर के पूर्व मुखिया मानिक हांसदा, प्रकाश गोंड, जागेश्वर मरांडी, जॉन मरांडी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। राज स्टार सपोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मानिक हांसदा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष काली पूजा मेला के अवसर पर इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जाता है। इस वर्ष भी मेला के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और संथाली ड्रामा का आयोजन किया गया है। आगामी 20 नवंबर की रात 10 बजे से संथाली ड्रामा और रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम होगा। खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹4 लाख और द्वितीय पुरस्कार ₹3 लाख नकद रखा गया है। मैदान में स्थानीय युवाओं का जोश और दर्शकों की भारी भीड़ आयोजन की सफलता की गवाही दे रही थी।











