उदयनारायणपुर के 630 बच्चों की सुरक्षा दांव पर, नए भवन निर्माण की मांग
पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत उदयनारायणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में 630 बच्चों की पढ़ाई जारी है, जिससे किसी भी समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी राकीबुल शेख ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निमरा में ज्ञापन सौंपकर तत्काल नए विद्यालय भवन निर्माण की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया है कि विद्यालय का भवन काफी पुराने और जर्जर हालत में है। पूर्व में इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। 17 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर विद्यालय को प्राथमिक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाने की अनुशंसा की थी। निरीक्षण में यह पाया गया कि वर्तमान परिसर में पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं है।इसी को देखते हुए पंचायत के भीतर ही नया भवन निर्माण के लिए 02 बीघा 19 कट्ठा “खास” किस्म की जमीन का चयन किया गया है। यह जमीन मौजा संख्या 183, उदयनारायणपुर, जमाबंदी संख्या 163, पलट संख्या 485 में स्थित है।राकीबुल शेख ने ज्ञापन में मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए चयनित भूमि पर शीघ्र भवन निर्माण की स्वीकृति दी जाए, ताकि विद्यार्थी सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें।