पाकुड़ नगर में कांग्रेस की पहल से कई समस्याओं का समाधान हुआ है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात कर वार्डों की समस्याओं के समाधान हेतु औचक निरीक्षण करने का आग्रह किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए वार्ड नंबर 14, 6 और 3 की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। कूड़ा पाड़ा में पानी और नाली की समस्या के समाधान के लिए रोड किनारे बिछे पाइप लाइन कनेक्शन को दुरुस्त करने और सभी में नल लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कूड़ा पाड़ा, छोटी अलीगंज और नलपोखर में नए नाले के निर्माण और रिपेयरिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। नगर अध्यक्ष वंशराज गोप की मांग पर नल पोखर में सालों से बंद पड़े शौचालय को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया गया। इस कार्य के लिए उपस्थित लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सराहना की और माननीय विधायक निषाद आलम और तनवीर आलम का आभार व्यक्त किया। मुहल्लावासियों ने नगर अध्यक्ष वंशराज गोप और जिला महासचिव मोनिता कुमारी का धन्यवाद दिया।
