Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:53 pm

Search
Close this search box.

बेहतर कार्य के लिए युवा सदन में सम्मानित :- सोयेब अख्तर

झारखंड राजधानी रांची में झारखंड युवा सदन 4.0 में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन हुआ था। जिसमें सोयेब अख्तर पाकुड़ विधानसभा के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे थे एवं सत्ता पक्ष के रूप में कार्यवाही निभा रहे। उन्हें अपनी क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे के बारे में सदन को अवगत कराया शेरशाबादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत, विधानसभा क्षेत्र फैक्ट्री का निर्माण, शिक्षा की हालत सुधारने हेतु, स्वास्थ्य, अस्पताल जैसे विभिन्न में मुद्दो को सदन में उठाया एवं इन्हीं कार्यों को देखते हुए झारखंड युवा सदन की तरफ से उन्हें ज्यूरी मेंबर डाॅ नेहा कौर और चन्द्रदीप विथल के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सोयेब अख्तर ने बताया कि मैं समाज सेवी के रूप में वहां पर उपस्थित था तो समाज हित के लिए जो भी मांग संभव था मैं सदन में रखने का भरपूर प्रयास किया एवं सदन की कार्यवाही के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी मिली एक विधायक किस तरह से अपने क्षेत्रीय मुद्दे को सदन में रख सकते हैं। इस सदन में मानव तस्करी को लेकर एक बिल को पारित किया गया जिसे मैं पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं क्योंकि हमारे राज्य में मानव तस्करी चरम सीमा पर है। मैं इसी तरह अपने क्षेत्र की लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा सेवा करूंगा एवं उनकी आवाज को सदन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। अपने क्षेत्र के सभी आम जनों को धन्यवाद आप सभी के स्नेह, प्यार, आशीर्वाद और दुआ से ही का संभव हो पाया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर