Search

December 22, 2025 2:44 am

एसपी ने रद्दीपुर ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया, साफ-सफाई व अभिलेख संधारण पर जताई संतुष्टि।

एस कुमार

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी पाकुड़ ने गुरुवार को रद्दीपुर ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ओपी परिसर की साफ-सफाई, भवन व्यवस्था और सिरिस्ता अभिलेखों के रख-रखाव का बारीकी से अवलोकन किया। अभिलेखों व पंजियों का संधारण संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान जहां त्रुटियां मिलीं, वहां तत्काल सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने लंबित कांडों की भी विस्तृत समीक्षा की और सभी मामलों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को लेकर ओपी प्रभारी को सख्त निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस कार्य में पारदर्शिता और तेजी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर स्तर पर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।

img 20251212 wa00084730955128232855366

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर