एस कुमार
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने महेशपुर में निर्माणाधीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) कार्यालय एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि भवन निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। साथ ही शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा कर भवन को समय पर विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्य में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।






