पाकुड़: पाकुड़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को मालपहाड़ी ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपी परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं समग्र व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दागी पंजी, प्राथमिकी पंजी, गिरफ्तारी पंजी सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहन अवलोकन किया गया। अभिलेखों का संधारण नियमों के अनुरूप एवं संतोषजनक पाया गया।पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने ओपी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा विवेचना की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, आम जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर विशेष बल दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के नियमित अद्यतन, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने एवं ओपी की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस की कार्यकुशलता और पारदर्शिता ही आम जनता के विश्वास का आधार है, जिसे हर हाल में बनाए रखना आवश्यक है।










