सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ जिले में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान नगर थाना गश्ती दल के पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। 27 और 28 जनवरी की रात अवैध कोयला परिवहन की सूचना मिलने के बावजूद गश्ती दल ने छापामारी टीम को सहयोग नहीं किया। इसके अलावा, गश्ती के दौरान पैसे की उगाही करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।निलंबित होने वालों में स.अ.नि. संजीव टुडू, आरक्षी मनोज कुमार (84), आरक्षी लखेंदर यादव (05), और आरक्षी आलोक रंजन यादव (360) शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने छापामारी दल को आवश्यक सहयोग नहीं किया और गश्ती के दौरान अवैध गतिविधियों में लिप्त होकर विभागीय नियमों का उल्लंघन किया।इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और विभागीय स्तर पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी जांच और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।