Search

October 15, 2025 2:51 am

हनुमान मंदिर में विशेष आरती, भक्तों ने मांगी मंगलकामना।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सत्य सनातन संस्था की ओर से शनिवार की शाम अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहित रोहित दास ने आरती संपन्न कराई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और भगवान हनुमान से मंगलकामना मांगी।।आरती उपरांत भक्तों के बीच लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि प्रत्येक शनिवार शहर के अलग-अलग मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में तीसरे शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।।उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य नगर के अधिकाधिक सनातन धर्मावलंबियों को जोड़ना और उन्हें भगवान की सेवा के लिए प्रेरित करना है। फिलहाल नवरात्रा को देखते हुए विशेष आरती कार्यक्रम को स्थगित किया जाएगा।।कार्यक्रम में संस्था के सचिव चंदन प्रकाश, संयुक्त सचिव अजय भगत, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सक्रिय सदस्य संतोष टिब्रीवाल, रवि भगत, मुन्ना शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर