Search

March 14, 2025 9:53 pm

आदिम जनजातियों के लिए सरकारी सुविधाओं का लाभ: प्रखंड में विशेष कैंप का आयोजन

अब्दुल अंसारी

प्रधानमंत्री जन मन योजना को लेकर पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल गांव बीचपहाड़ी पंचायत भवन मे गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में लोगों के बीच जन मन योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया । जानकारी के अनुसार जन मन योजना के तहत पाकुड़िया प्रखंड के सभी आदिम जनजातिय बहुल गांव में आगामी 10 सितंबर तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है जिसमें उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के अलावे सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । इस कैंप में आदिम जनजातियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के अलावे उन्हें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस कैंप में आदिम जनजातियों को जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाया जाएगा इसके अलावे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जरूरत के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रकार की सुविधा ऑन द स्पॉट प्रदान की जाएगी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर