Search

September 14, 2025 8:28 pm

18 सितंबर तक हर हाल में पूरा होगा मतदाता मानचित्रण, पर्यवेक्षकों को दिए गए विशेष निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए मतदाताओं का मानचित्रण के लिये घाघरजानी स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में शनिवार शाम को बैठक आयोजित हुई। जिसमे सभी पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि 18 सितंबर तक एसआईआर का मानचित्रण कार्य करना है। जिसके लिए वर्ष 2003 के मतदाता सूची को आधार माना गया है। वर्ष 2003 में झारखंड में कुल एक करोड़ चौंसठ लाख बावन हजार छह सौ सत्तावन मतदाता सूचीबद्ध थे। वर्तमान में मतदाता को सूचीबद्ध के लिए कई श्रेणी ए ,बी ,सी, डी व ई के अनुसार कार्य करना है। जिसके लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है। एसआइआर के लिए भारतीय संविधान का अनुच्छेद 326 का आधार व जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 में निहित शर्तों के साथ साथ नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधान के अनुसार है। आधार संख्या का प्रमाणीकरण इसमें नहीं रखा गया है। जन्म पंजीकरण या मतदाता सूची 2003 में मतदाता व इसके माता पिता का नाम भारतीय नागरिकता इसके लिए आवश्यक है। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर