Search

December 28, 2025 9:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, सभी सवार सुरक्षित।

प्रशांत मंडल

थाना क्षेत्र अंतर्गत लिट्टीपाड़ा–धरमपुर मुख्य सड़क पर रविवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा लिट्टीपाड़ा पेट्रोल पंप के समीप हुआ। राहत की बात यह रही कि वाहन में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो (संख्या जेएच-17 एबी-5434) दुमका की ओर से लिट्टीपाड़ा होते हुए धरमपुर मोड़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे स्कॉर्पियो सड़क से नीचे उतर गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर