Search

December 22, 2025 2:49 am

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी सामने से टक्कर, दो युवक गंभीर।

मालपहाड़ी मैन रोड पर हादसा, दोनों घायल सदर अस्पताल में भर्ती।

पाकुड़। मालपहाड़ी मैन रोड पर सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सामने का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग और स्थानीय गैरेज कर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना मालपहाड़ी थाना प्रभारी राहुल गुप्ता को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई भूदेव कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए सड़क पर गिरे दोनों घायलों को टोटो के माध्यम से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के बयान अनुसार बाइक सवार दोनों युवक बहिरग्राम, पाकुड़ के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की पहचान जय राजवंशी (पिता—जुगल राजवंशी) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। स्कॉर्पियो महेशपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसके मालिक का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो दोनों को जब्त कर थाना ले गई है। प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई थाना प्रभारी के निर्देश पर की जाएगी।

img 20251215 wa00047995236764748642459
img 20251215 wa00053807785807723945986

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर