एस कुमार
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी, राजबाड़ी गोपाल मंदिर व शिवमंदिर परिसर में कृष्ण मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भगवान कृष्ण के जन्म दिवस का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन करते हुए देर रात को घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गई. श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर आरती की. महिलाओं ने शंख ध्वनि के बीच गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया… आदि सोहर गीत गाए. इसके अलावा मुहल्लों में घर-घर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई. भगवान श्रीकृष्ण के आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई. तथा भक्ति गीतों के साथ पूरा माहौल भक्ति मय हो गया.


