बजरंग पंडित
पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्टेशन से एसएसबी का जवान जी कोलोथुंगन लापता हो गया है। उनकी ड्यूटी आसाम के गोस्साईगांव में एसएसबी 31बीएन में हवलदार के रूप में थी। जवान जी कोलोथुंगन एसएसबी 31बीएन आसाम गोस्साईगांव जिनका यूआइएन नंबर 13150469 है जो की तमिलनाडु मदुरई के रहने वाले हैं और अपने हेड क्वार्टर से छुट्टी मंजूरी करा अपने घर जा रहे थे। जवान कोलोथूंगन जी की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी, इस कारण उन्हें छुट्टी दी गई थी। वह 12510 डाउन ट्रेन में अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी, लेकिन ट्रेन के रामपुरहाट पहुंचने पर वह लापता नजर आया। उनके साथी जवान ने बताया कि वह ट्रेन में सफर कर रहे थे, लेकिन रामपुरहाट स्टेशन पर जवान लापता हो गए। यह घटना काफी गंभीर है और सवाल उठता है कि जवान खुद रामपुर स्टेशन पर उतर गए या कहीं किसी ने किडनैप कर लिया। एसएसबी सेना और रेलवे पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। परिजन और मित्रों के द्वारा जवान जी कुलोथुंगन की काफी खोजबीन की जा रही है। एसएसबी हेड क्वार्टर गोसाईगांव असम में भी जवान के लापता होने की खबर दी गई है, लेकिन अब तक जवान का कोई पता नहीं लग पाया है। परिजन ने जवान के लापता होने की जानकारी देते हुए कुछ नंबर जारी किए हैं:
8876359719,
8509644608,
6266248087,
8918863665
अगर किसी व्यक्ति को जवान नजर आ जाए, तो कृपया इन नंबरों पर संपर्क कर सूचना देने की मेहरबानी करें। हम परिजन और समाज और सेना जवान जी कोलोथुंगन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनका पता चल जाएगा।