Search

July 1, 2025 3:55 pm

जनमुद्दों को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति।

सतनाम सिंह

झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पाकुड़ की बैठक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मार्क बास्की की अध्यक्षता में लड्डू बाबू बगान में जिला स्तरीय बैठक हुई! बैठक में जिले के सभी प्रखण्ड से पार्टी एवं जयराम महतो समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित हुए! बैठक को संबोधित करते हुए मार्क बास्की ने कहा जनमुद्दों को लेकर प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा आजादी के बाद कई गाँवों में पानी, बिजली, सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं से अब भी वंचित हैं ऐसे गाँवों की सूची बना कर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा! जिले में अवैध खदान, सरकारी योजनाओं में हो रहे लुट समेत विभिन्न मुद्दाओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा! मौके पर मो. सलीम, गोल्डेन हांसदा, शिव मुर्मू, मो.जहांगीर, नंदकिशोर पंडित संजीत टुडू, जोहन मुर्मू मो.शब्बीर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए!

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर