Search

July 27, 2025 6:20 pm

सभी आवासों में शौचालय निर्माण के सख्त निर्देश, पंचायत भवनों में “मैय्या-ऊर्जा-स्वच्छता” कक्ष भी होंगे स्थापित।

प्रशांत मंडल

पाकुड़ / लिट्टीपाड़ा प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) संजय कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता एवं आवास योजनाओं को लेकर कई अहम निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि प्रखंड के तेरह पंचायतों में पूर्ण हो चुके 695 पीएम-जनमन आवासों में शौचालय का निर्माण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हर पंचायत में 10-10 बिरसा आवास के लाभुकों के यहां भी शौचालय निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए। इस कार्य के लिए लाभुकों की आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित सूची तत्काल जमा कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने लंबित बिरसा आवासों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पंचायत भवनों में कार्य संस्कृति और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए तीन विशेष कक्ष – “मैय्या कक्ष”, “ऊर्जा कक्ष” और “स्वच्छता कक्ष” को चिन्हित कर व्यवस्थित करने को कहा। साथ ही उन्होंने पंचायत कार्यालयों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ज़ोर दिया। अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों के शीघ्र निर्माण को लेकर सभी कनीय और सहायक अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बीडीओ ने सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों को दिए गए व्यक्तिगत और सामूहिक लाभों के साथ-साथ सरकारी भवनों की स्थिति का डेटाबेस तैयार करने का आदेश भी दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर