Search

December 22, 2025 6:37 am

खरीफ धान अधिप्राप्ति तेज करने के सख्त निर्देश, 14 दिसंबर तक किसानों से आवेदन हर हाल में जमा करने का आदेश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में किसानों से धान अधिप्राप्ति को सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संचालित करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, जनसेवक तथा सभी लैम्पस/पैक्स के सदस्य सचिव मौजूद रहे। बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत और प्रत्येक लैम्पस के लिए 25-25 आवेदन पत्र तैयार कर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सभी जनसेवकों व लैम्पस सचिवों को कहा गया कि 14 दिसंबर 2025 तक किसानों के आवेदन और आवश्यक दस्तावेज प्रतिदिन एकत्र कर जमा करना अनिवार्य है। निर्देश दिया गया कि चयनित लैम्पस सदस्य सचिव प्रतिनियुक्त कर्मियों के सहयोग से किसानों से धान अधिप्राप्ति कर समय पर राइस मिलों तक भेजना सुनिश्चित करें, ताकि किसी तरह की देरी या बाधा उत्पन्न न हो। बैठक के लिए सूचना देने के बावजूद कुछ लैम्पस सचिवों के बिना कारण अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और स्पष्टीकरण व संभावित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार, विभिन्न पंचायतों के लैम्पस सचिव और कृषक मित्र उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर