Search

July 7, 2025 5:19 am

प्रोजेक्ट प्रयास में वृक्षारोपण कर छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की पहल पर छात्र-छात्राओं ने लगाए पौधे

पाकुड़: पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रविवार को प्रोजेक्ट प्रयास (ENDEAVOUR ACADEMY), पाकुड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और छात्र-छात्राएं एकजुट होकर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार साहा ने बच्चों से कहा, “एक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, जीवन की सुरक्षा है। हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी होगी।” उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का संकल्प दिलाया। साथ ही स्थानों का चिन्हीकरण कर पौधों की देखरेख सुनिश्चित करने की योजना पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक संदीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार राउत, मधुर सिंह के साथ छात्र-छात्राएं प्रिंस प्रकाश, राजेश कच्छप, अंतरा, शीतल कुमारी, कोयल पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने की दिशा में पहल की और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायक संदेश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर