हूल दिवस पर छात्र छात्राएं निकालेंगे विशाल रैली।
सुदीप कुमार त्रिवेदी
आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने आज सामुहिक रूप से बैठक कर आगामी 30 जून को संथाल हूल दिवस को जोरदार व धूमधाम से मनाए जाने के मुद्दे पर बैठक किया एवं इस संबंध में उपस्थित छात्रनेताओं व नेत्री की मौजूदगी में निर्णय लिया । छात्रावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यक्रम की रूपरेखा के बाबत बताया गया है । उक्त दिन कार्यक्रम की शुरुआत पाकुड़ कुमार कालिदास मेमोरियल कालेज के प्राचार्य के द्वारा हरे रंग के झंडा उत्तोलन के साथ काम की जाएगी । तत्पश्चात छात्रावास के सभी छात्र रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम के प्रांगण में इकट्ठा होंगे एवं वहीं से विशाल रैली के रूप में नगर भ्रमण करते हुए गाँधी चौक पहुँचेंगे एवं उक्त महारैली वापस सिधो कान्हो पार्क पहुँचेंगे म, जहाँ पर स्थित सिद्धो कान्हो मुर्मू, चाँद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । इस महारैली में छात्रावास के छात्रों द्वारा वीर शहीद सिद्धो कान्हो, चाँद भैरव व फूलो झानो का रूप धारण कर महारैली में हिस्सा लेंगे, जिसमें सिद्धो,कान्हो, चाँद, भैरव, फूलो व झानो के लिए क्रमशः लुखीजन किस्कु, दशरथ हेंब्रम, लुखीराम मरांडी, महेश सोरेन, पिंकी सोरेन व मंजू मरांडी का चयन किया गया है। इस बैठक में छात्रानायिक सुशीला हाँसदा, उपनायिका निकिता हाँसदा, छात्रनायक जयसेन सोरेन, उपनायक धीबन बास्की व छात्र नेता क्रमशः कमल मुर्मू, जीतराम मुर्मू, नवीन मुर्मू, सुलेधन हाँसदा, पिंकी सोरेन व रासमुनी मौजूद थे।