राजकुमार भगत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा खदानपारा, पाकुड़ में बुधवार को 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं, छात्र और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर मंत्री हर्ष भगत ने ABVP ध्वजारोहण कर किया इसके पश्चात वंदे मातरम् गाया गया के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों और राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। मौके पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के जिला संयोजक सुमित पांडे ने बताया कि परिषद के ऐतिहासिक योगदान, छात्र आंदोलनों में उसकी भूमिका और शिक्षा एवं समाज सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और छात्रहित के प्रति सजगता को जागृत करना था। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 1949 से ही राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए छात्रों के अंदर पढ़ाई के साथ राष्ट्र प्रथम की भावना जगाते आ रही है। नगर मंत्री हर्ष भगत ने कहा कि कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक विचार है जो छात्र-छात्राओं को नेतृत्व, सेवा और समर्पण के मार्ग पर अग्रसर करता है। हम सब मिलकर एक सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। भारत युवाओं का देश है और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ किया गया।मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य जी संदीप कुमार झा, प्रदेश SFS सह संयोजक सानू रजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीषा कुमारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी तन्मय पोद्दार,अमित साहा, प्रदीप मिश्रा, आर्गो कुमार, आयुष भगत, कमल किशोर, आदित्य हेंब्रम, ईशा भगत, रानी साहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।