प्रशांत मंडल
प्रतिनिधि,(लिट्टीपाड़ा) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मॉडल विद्यालय लिट्टीपाड़ा के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रा पहुंचकर सोमवार को मध्यान भोजन घटीया मिलने व सही रूप से शिक्षकों द्वारा पढ़ाई नहीं कराने के विरोध में बीईईओ के नाम एक आवेदन दिया. छात्र संजय हेंब्रम के नेतृत्व में मॉडल विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रा बीआरसी पहुंचकर प्रधान शिक्षक बलराम मंडल के विरोध आवेदन दिया है.साथ ही छात्र-छात्राओं ने आवेदन में उल्लेख किया है कि शिक्षक द्वारा सही से हम लोगों को नहीं पढ़ाते हैं. भोजन के लिए थाली मांगने पर शिक्षक द्वारा कहा जाता है की थाली का पैसा अभी नहीं आया है.इस कारण नहीं दूंगा. साथ ही छात्राओं ने बताया कि मध्यान भोजन कोयले से बनाया जाता है जिस कारण हम लोगों के आंखों में पढ़ाई करते समय धुआं जाता हैं और अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं . गैस से खाना बनाने के लिए कहा जाता है तो शिक्षक द्वारा कहा जाता है कि मैं कोयला से ही खाना बनाऊंगा.और हम लोगों को डांट डपट करने लगता है। ओर कहता है तुम लोगों के पास पैसा है तो गैस का बंदोबस्त कर लो। साथ ही छात्राओं ने बताया कि सड़ा हुआ आलू का सब्जी दिया जाता है। घटिया किस्म का दाल दिया जाता है। साथ ही छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में मात्र चार शिक्षक हैं जिस कारण हम लोग विषय वार सभी विषय पढ़ाई नहीं हो पाते हैं। उसके कारण परीक्षा में अच्छी तरह से हम लोग लिख नहीं पाते हैं । सभी छात्राओं ने कहा कि शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या कहते हैं प्रधान शिक्षक
प्रधान शिक्षक बलराम मंडल ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा जो भी आरोप लगा रहे हैं यह सब बे बुनियाद है .हमारे ऊपर स्कूल के ही दो शिक्षक मुझे बदनाम करने के लिए लगे हुए हैं. उन लोगों का मनसा है कि हम लोग प्रधान शिक्षक बनाए. कई बार योजना बनाए गए, मगर वह लोग सफल नहीं हो सके थे. इस बारहै.साथ में दो दिनों के लिए बाहर गया था ।इसी बीच छात्र छात्रों को बरगलाकर यह काम करवा रहे हैं ।हमारे द्वारा विद्यालय में अच्छी तरह से मध्यान भोजन दिया जाता है। और पढ़ाई भी हम अच्छी तरह से करवाते हैं।
क्या कहते हैं बीईईओ
वही रफीक आलम ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन दिया गया है। जांच के उपरांत मामला सही पाये जाने पर कार्यवाही किया जाएगा। फोटो–