Search

December 22, 2025 4:14 am

माध्यमिक व इंटर 2026 परीक्षा फार्म भरने में पिछड़ रहे छात्रों को अंतिम मौका, 14–15 दिसंबर को होगी विशेष दक्षता जाँच परीक्षा

पाकुड़: पाकुड़ जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, पाकुड़ द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची की अधिसूचना संख्या 1165/25 दिनांक 04.12.2025 के तहत वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निकट है। कई विद्यालयों के छात्र नियमित उपस्थिति नहीं देने के कारण विद्यालय द्वारा उन्हें आवेदन की अनुमति नहीं मिली है।इन्हीं छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 14 दिसंबर (रविवार) एवं 15 दिसंबर (सोमवार) को विशेष दक्षता जाँच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से संबंधित छात्र अपनी उपस्थिति एवं योग्यता प्रमाणित कर सकेंगे। परीक्षा के.के.एम. कॉलेज, पाकुड़ केंद्र पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

कक्षा 10 (Class-X) परीक्षा कार्यक्रम

14-12-2025 (रविवार)

प्रथम पाली (09:45 AM–12:30 PM): सामाजिक विज्ञान

द्वितीय पाली (01:00 PM–03:45 PM): संस्कृत/उर्दू/बंगला/संथाली/विज्ञान

15-12-2025 (सोमवार)

प्रथम पाली: गणित

द्वितीय पाली: अंग्रेज़ी

कक्षा 12 (Class-XII) परीक्षा कार्यक्रम

14-12-2025 (रविवार)

प्रथम पाली: भौतिकी/इतिहास/एकाउंटेंसी/राजनीतिशास्त्र (I.Sc/I.A/I.Com)

द्वितीय पाली: अर्थशास्त्र/गणित (I.Sc/I.A/I.Com)

15-12-2025 (सोमवार)

प्रथम पाली: रसायन/भूगोल/व्यवसाय अध्ययन/जीवविज्ञान

द्वितीय पाली: अनिवार्य वैकल्पिक भाषा

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन छात्रों की उपस्थिति कम है या जिन्होंने विद्यालय की नियमित परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है, वे इस दक्षता जाँच परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल हों। विद्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि पात्र सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज हो।दक्षता जाँच परीक्षा के लिए डॉ. सुदर्शन कुमार, पी.टी.एम. कॉलेज को केंद्राधीक्षक तथा श्री रमेश कुमार दास को सहायक केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल हो सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर