Search

August 1, 2025 8:12 am

छात्रों को बांटी गई साइकिलें, पढ़ाई को मिलेगा रफ्तार।

स्कूल अब दूर नहीं।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर, कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत मंगलवार को महेशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आठवीं कक्षा के छात्रों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संसद प्रतिनिधि निधि कुणाल अल्फ्रेड मुर्मू एवं बीआरसी प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को विद्यालय तक आसानी से पहुंचने में मदद करना है, ताकि वे पढ़ाई में पीछे न रहें और समय पर स्कूल पहुंच सकें। साइकिल वितरण कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों के चेहरों पर साइकिल मिलने की खुशी साफ नजर आई। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा ड्रॉपआउट की समस्या में कमी आएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand