प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर लिट्टीपाड़ा में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य बिमल महतो की उपस्थिति में 1 से 19 वर्ष की उम्र के लगभग ढाई सौ बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी गईं। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को कृमि नाशक दवा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है, जिससे कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में आचार्य मुकेश कुमार, नंदकिशोर मंडल, विष्णु साहा, राजेश साहा, मानस दास, सोना हेंब्रम सहित सभी आचार्य दीदी जी उपस्थित रहीं।
