पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ ने हिरणपुर थाने के चौड़ामोड और मुफ्फसिल थाने के कुसुमाफाटक व काशीला मोड़ चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने चेकपोस्ट पर संधारित रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा और लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया। उपस्थित दंडाधिकारी, चौकीदार और पुलिस पदाधिकारियों को कड़ाई से निर्देश दिए गए कि सभी मालवाहक वाहनों के माइनिंग चालान क्रमवार चेक किए जाएं और रजिस्टर में सही प्रविष्टि की जाए। पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि कोई भी वाहन बिना चालान चेक किए आगे नहीं जाने पाएगा। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: बच्चों को नहीं मिल रहा पोषाहार–शिक्षा, अभिभावकों का जोरदार हंगामा, सेविका पर भारी लापरवाही के आरोप






