पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में गुरुवार को आपूर्ति निदेशक दिलीप तिर्की ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न भंडारण, स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी समेत सभी अभिलेखों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने एनएफएसए खाद्यान्न, ग्रीन कार्ड, चीनी और चना दाल की उपलब्धता की जानकारी ली और आहार पोर्टल पर खाद्यान्न अपलोड की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था, गोदाम की साफ-सफाई और भौतिक स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी अभिलेखों का अद्यतन रखरखाव और खाद्यान्न की पारदर्शी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, एमओ त्रिदीप शील, एजीएम राजीव पंडित, महेशपुर एमओ फकरे आलम, अकाउंटेंट समीम अख्तर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










