पाकुड़। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने अनुसूचित जनजाति स्कूल, हिरणपुर और कल्याण गुरुकुल छात्रावास की रसोई का औचक निरीक्षण किया। जांच में भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। किचन की स्वच्छता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बेसिन में टाइल्स लगाने और खिड़कियों पर जाली लगाने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में बरमसिया स्थित मुमताज होटल की जांच के दौरान गोवर्धन ब्रांड का हानिकारक रंग बरामद हुआ, जिसे चेतावनी देते हुए मौके पर ही नष्ट कराया गया। वहीं आदित्य साहू चॉकलेट एवं कुरकुरे विक्रेता के पास 50 पैकेट एक्सपायरी कुरकुरे पाए गए, जिन्हें भी तत्काल नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अनिवार्य रूप से फूड लाइसेंस प्राप्त करें और खाद्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।





