Search

January 14, 2026 8:37 am

समाहरणालय में उपायुक्त का औचक दौरा, कामकाज में कसावट के निर्देश

समयपालन, पारदर्शिता और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला विधि शाखा सहित जिला पंचायत राज कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं ई-पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी, आगत-निर्गत पंजी तथा विभिन्न संचिकाओं की गहन जांच की।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और सरकारी कार्यों का निष्पादन तय समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्राचार को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और प्राप्त हर पत्र पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विभागवार लंबित न्यायालयीन मामलों की समीक्षा करते हुए पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से फायर डिस्ट्रिब्यूटर/अग्निशमन उपकरण स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज कार्यालय एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अभिलेखों की त्वरित उपलब्धता, अद्यतन रिकॉर्ड संधारण तथा कार्यालयों में स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित कार्य वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उपायुक्त ने कहा कि समयपालन, पारदर्शिता और जवाबदेही प्रशासन की आधारशिला है। सभी कर्मियों को इन्हीं मूल सिद्धांतों के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि आम जनता को बेहतर और त्वरित सेवा मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिला विधि पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

img 20251230 wa00357278864626836607906
img 20251230 wa0034603255213956675505

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर