कार सर्विसिंग़ से लेकर संबंधित तमाम सुविधाएं यहां है उपलब्ध है _ मथुरा महतो
क्षेत्र के लोगों में उत्साह ।
संजय गुप्ता
पांकी। पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ स्थित गजबोर पुल के समीप स्वस्तिक एंटरप्राइजेज का झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह विधायक मथुरा महतो, समाज सेवी डब्लू सिंह उर्फ गौतम सिंह एवं राजू तिर्की ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिष्ठान का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वस्तिक एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सदानंद सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मथुरा महतो ने कहा कि पांकी जैसे क्षेत्र में नए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की शुरुआत विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम और विकास का प्रतीक है। इससे न केवल क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने स्वस्तिक इंटरप्राइजेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रोपराइटर को बधाई दी।
वहीं पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में स्थानीय स्तर पर व्यापार का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। इससे लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो जाती हैं और बाहर जाने की जरूरत कम होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वस्तिक इंटरप्राइजेज ग्राहकों को उचित मूल्य पर बेहतर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
बताया गया कि स्वस्तिक इंटरप्राइजेज में आधुनिक सुविधाओं के साथ कार वॉशिंग, कार सर्विसिंग एवं कार एलाइनमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे पांकी एवं आसपास के क्षेत्रों के वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, पांकी मध्य जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, पगार पंचायत मुखिया पति रिंकू सिंह, लोहरसी पंचायत मुखिया पति अरविंद सिंह, रणधीर सिंह, रूपेश कुमार जन वितरण दुकानदार चीकू सिंह, हरिओम सिंह, जिंदल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।






