पाकुड़। झारखंड क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने वाली सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी कल गुरुवार को पहली बार पाकुड़ पहुंचेगी। ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड टीम द्वारा जीती गई इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का पाकुड़ आगमन जिले के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए गर्व और उत्साह का बड़ा अवसर होगा। ट्रॉफी को पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मोय मैदान में प्रदर्शित किया जाएगा, जहां जिले भर के खिलाड़ी, कोच और क्रिकेट प्रेमी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। यह पहली बार होगा जब राष्ट्रीय स्तर की इतनी बड़ी क्रिकेट उपलब्धि को पाकुड़ की धरती पर देखने का मौका मिलेगा। पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी, संघ के संरक्षक सहित पदाधिकारी और खिलाड़ी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिला क्रिकेट संघ की ओर से इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक अवसर बताया गया है, जिससे जिले के उभरते खिलाड़ियों में आगे बढ़ने का जोश और आत्मविश्वास बढ़ेगा। झारखंड द्वारा पहली बार सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी जीतना पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। वहीं, इस ट्रॉफी का पाकुड़ आगमन जिले के खेल इतिहास में एक यादगार और सुनहरा अध्याय जोड़ने जा रहा है। जिले के खिलाड़ियों के लिए यह पल सपनों को नई दिशा देने वाला साबित होगा।





