सतनाम सिंह
पाकुड़ | मिशन हेल्दी भारत एनजीओ की संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी तापसी उपाध्याय ने सोमवार रात पाकुड़ पहुंचने पर एस ब्रदर्स राइडर्स और स्थानीय लोगों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों से भव्य स्वागत पाया। मुस्कान होटल में प्राण भट्टाचार्य, सागर चौधरी, बबलू सिंह, दिवाकर सिन्हा, बबलू चौबे सहित कई लोगों ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया। मात्र 23 वर्ष की तापसी पिछले छह माह से थार और बुलेट पर देशव्यापी भ्रमण कर रही हैं। अब तक वे उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम और पश्चिम बंगाल की यात्रा कर चुकी हैं। मंगलवार को उन्होंने सिंडीपाड़ा स्थित सेट हीरदूमल मेमोरियल पब्लिक स्कूल और बलिहारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों से मुलाकात कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे प्लास्टिक पैक खाना, चिप्स, कुरकुरे और जंक फूड से दूरी बनाएं, चीनी और मैदा का सेवन कम करें तथा फल-सब्जियों जैसे प्राकृतिक आहार को अपनाएं। साथ ही उन्होंने पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की। तापसी बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही हैं, मैट्रिक में जिला टॉपर और कराटे में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। आईपीएस की तैयारी पूरी करने के बाद उन्होंने सामाजिक कार्य को ही अपना करियर चुना और मिशन हेल्दी भारत के तहत देशभर में जागरूकता फैला रही हैं। उनके साथ राइडर्स संदीप कुमार और तुषार उपाध्याय भी हैं। यहां से उनका काफिला देवघर, दुमका, धनबाद होते हुए रांची की ओर रवाना होगा। मौके पर विद्यालय प्राचार्य, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, रामभक्त सेवा दल के सागर चौधरी, राहुल सिंह, रतन भगत, प्रकाश गौंड, रंजीत चौबे समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
