Search

July 1, 2025 6:16 pm

तनवीर आलम हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू , समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा।

राजकुमार भगत

पाकुड़। शुकवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं उनके समस्याओं से अवगत हुए।तनवीर आलम ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया । मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम , विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, महेशपुर से राजकुमार भगत,देबू विश्वास, शाहीन परवेज़ , अब्दुल बासिर शेख,आमिर हमजा, मिर्जाहान विश्वास, डॉ जोहोरुल इस्लाम,रामविलास महातो ,ऐनुल हक,बिलाल सेख, फिरोज अली, शहनाज बेगम, नसीम आलम,जलालुद्दीन शेख, आंसरुल हक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर