बोले – झारखंड सरकार ने दिखाया विकास का नया मॉडल, कांग्रेस जनता की सच्ची हितैषी
सतनाम सिंह
पाकुड़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को पाकुड़ सदर प्रखंड के न्यू अंजना, सितेशनगर और चांचकी गांवों का दौरा किया। तीनों स्थानों पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।न्यू अंजना में जनसंवाद करते हुए उन्होंने कहा,“आज झारखंड सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस इस सरकार की भागीदार है और हमें गर्व है कि हम विकास के इस मिशन का हिस्सा हैं।सितेशनगर में हुई बैठक में, उन्होंने युवाओं से राजनीति में सकारात्मक भागीदारी की अपील की और कहा कि“संगठन की ताकत जमीनी कार्यकर्ताओं से बनती है। गांव का कार्यकर्ता ही असली नेता है।चांचकी में ट्रक ड्राइवर संगठन कार्यालय पर, उन्होंने श्रमिक वर्ग को “देश की रीढ़” बताते हुए कहा कि
“कांग्रेस ने हमेशा श्रमिकों, किसानों और मजदूरों की आवाज़ उठाई है। आज भी हम उनके साथ खड़े हैं।”इस दौरान जनता ने स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा, जिसे तनवीर आलम ने गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों तक पहुंचाने का भरोसा दिया।कार्यक्रम संयोजक मानसारुल हक, प्रखंड व 20 सूत्री अध्यक्ष ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि “यह दौरा कार्यकर्ताओं के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आया है।”तीनों गांवों में उमड़ी भीड़ ने बता दिया कि ग्रामीण जनता अब कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रही है।
