पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह युवा नेता तनवीर आलम ने सोमवार सुबह पाकुड़ शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के अध्यक्ष एवं मेंबर से मिलकर तैयारियों की जानकारी ली और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हो रहे इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष उदय लखवानी ने फूलों का गुलदस्ता देकर तनवीर आलम का स्वागत किया। तनवीर आलम ने घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था और पवित्रता का प्रतीक है, इसे शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने समिति से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं और व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
इस पावन अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, उदय लखवानी, मंशारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, पाकुड़ पर्यवेक्षक अशोक दास, रामविलास महतो, सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम, नगर अध्यक्ष बंसराज गोप, शाहिद इकबाल उर्फ चंचल नसीम आलम, सफीक आलम, एहदिन शेख सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं छठ पूजा समिति की ओर से उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, कोषाध्यक्ष संजय भगत, बप्पी बर्मन, बप्पा दे, बप्पी भगत, जितेंद्र भगत, सोनू जयसवाल और मनोज बर्मन समेत कई सदस्य मौजूद थे।














