Search

July 1, 2025 11:10 am

तनवीर आलम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जनसमस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।

राजकुमार भगत

पाकुड़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सार्वजनिक कार्यों से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिसमें पीसीसी (पक्की सीमेंटेड कंक्रीट) निर्माण, डीप बोरिंग सह पाइपलाइन की व्यवस्था, बंद पड़े चापाकलों को पुनः चालू करने तथा सड़क निर्माण कार्य जैसी अहम मांगें शामिल थीं। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है। पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए डीप बोरिंग एवं पाइपलाइन की जरूरत है, वहीं कई सार्वजनिक स्थानों पर पुराने चापाकल बंद पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य की मांग भी जोरशोर से उठाई गई। कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती है और जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर मजबूती से काम करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, समिनुल इस्लाम, पप्पू गंगवानी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, रामविलास महतो, देबू विश्वास, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल बसिर, नगर अध्यक्ष बंसराज गोप, कृष्णा यादव, युवा उपाध्यक्ष बिलाल सेख, डॉ. एनुल हक, जहीरुल इस्लाम, मिर्जाहान विश्वास, मुखिया मोजीबूर रहमान, समाद शेख, आतिउर रहमान, शहनाज बेगम, बुजी सिंह, मनिका सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महासचिव से सीधी बातचीत करने और अपनी समस्याओं को रखने का अवसर मिलने से कार्यकर्ताओं ने संतोष जताया। सभी ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर जल्द ही ठोस कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर