अब्दुल अंसारी
        Also Read: झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों को मिली राहत, 29 लाख रुपये से अधिक का कर्ज हुआ माफ।
    
पाकुड़िया प्रखंड अन्तर्गत मोगलाबांध पंचायत भवन परीसर में सोमवार को उप मुखिया पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ।निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की देखरेख में 13 वार्डों के बीच हुए चुनाव में तनवीर आलम को उप मुखिया चुना गया । चुनाव के दौरान 13 वार्ड सदस्य उपस्थित थे जिसमें मेरिता मरांडी को छह मत और तनवीर आलम को सात मत पड़े।ज्ञात हो कि पंचायत में लगभग पंद्रह दिन पूर्व मुखिया की मृत्यु हो जाने से पद खाली था।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत अंतर्गत आम जनता को परेशानियों का सामना करना न पड़े इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ। मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील,एई रोहित गुप्ता,कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास,पंचायत सचिव बीरबल चौधरी,एस आई बिरसा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


