Search

September 13, 2025 9:34 pm

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक

पाकुड़िया। प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में बीएलटीएफ (ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 12 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बीडीओ श्री बनर्जी ने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों को हर गांव तक अक्षरशः सफल बनाना है। इसके लिए उन्होंने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, नित्य कुमार पाल, प्रभात दास, शैलेन्द्र सोरेन, संजय मुर्मू समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर