Search

December 29, 2025 1:48 am

पांकी आर के प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक–अभिभावक संवाद बैठक

बेहतर समन्वय से ही संवरता है बच्चों का भविष्य : वक्ता

संजय कुमार गुप्ता

पांकी (पलामू)। पांकी स्थित आर के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को शिक्षक एवं अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण संवाद बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के.के. चाँद एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज बच्चन का विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक में नामांकन, छात्रों की नियमित उपस्थिति, विद्यालय अनुशासन, शैक्षणिक वातावरण, पीएम-पोषण योजना के क्रियान्वयन तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता, समय प्रबंधन और घर से मिलने वाले सहयोग की भूमिका पर विशेष जोर दिया।

मुख्य अतिथि सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के.के. चाँद ने कहा कि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से ही शैक्षणिक परिणाम बेहतर होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे इस प्रकार की बैठकों को गंभीरता से लें और बच्चों के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज बच्चन ने कहा कि अभिभावक शिक्षक और विद्यार्थी के बीच सेतु होते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकारी विद्यालयों में सक्षम एवं अनुभवी शिक्षक कार्यरत हैं, और अभिभावकों के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण विकसित किया जा सकता है। शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें मनुष्य जीवन पर्यंत सीखता रहता है।

विद्यालय के प्राचार्य कुलेश्वर राम ने कहा कि जागरूक अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थी निश्चित रूप से बेहतर परिणाम देंगे। विद्यालय में सभी विषयों के अनुभवी शिक्षक उपलब्ध हैं, इसलिए छात्रों को ट्यूशन की आवश्यकता नहीं है।

Also Read: E-paper 16-12-2025

सीआरपी ओंकार पाठक ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी, वहीं मुखिया प्रेम प्रसाद ने विद्यालय विकास और छात्रहित में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के समापन पर शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक कुलेश्वर राम सहित शिक्षक ओम प्रकाश पाठक, अमरेश कुमार, अनु कुमारी, नीलम कुमारी, शंभू प्रसाद एवं वीरेंद्र प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर