Search

March 14, 2025 2:29 pm

बाल विद्यापीठ में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी संपन्न, लिए गए अहम निर्णय

राजकुमार भगत

पाकुड़। रविवार को स्थानीय बाल विद्यापीठ भगत पाड़ा पाकुड़ में शिक्षक अभिभावक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित अभिभावक एवं बाल विद्यापीठ के संचालक राजकुमार भगत के बीच आवश्यक वार्तालाप की गई। तय किया गया कि बच्चों के अध्ययन एवं अध्यापन में अनुशासन की सख्त जरूरत है। उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है । छात्र प्रतिदिन गृह कार्य पूरा करें इसकी नित नियमित जांच हो एवं अभिभावक आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि बच्चों के अध्ययन अध्यापन का कार्य कुशलता पूर्वक हो सके। यह भी तय किया गया कि निजी विद्यालय के बच्चे नवोदय विद्यालय के परीक्षा में भाग नहीं ले पा रहे ऐसी स्थिति में आवश्यक विचार विमर्श किया जाना शेष रह गया है। विद्यालयों विशेष कर समय परिवर्तन पर विशेष चर्चा किया गया ताकि बच्चों को लंबी अवधि तक अध्यापन किया जा सके। बच्चों को प्लास्टिक में पैकिंग पदार्थ को लाना वर्जित किया गया ताकि कोई भी छात्र विद्यालय में कुरकुरे या अन्य प्लास्टिक पैकिंग सामान अब नहीं ला सकेंगे। अन्य अन्य बातों पर विशेष चर्चा की गई। संचालक राजकुमार भगत ने कहा जब हम बच्चे को निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं तो फिर अलग से ट्यूशन देने की क्या जरूरत है! उन्होंने उन शिक्षकों की तारीफ की जो शिक्षक नर्सरी के बच्चों को हाथ पकड़ कर सीखते हैं। उन्होंने इसके लिए ट्यूशन पर जोर दिया। श्री भगत ने कहा कि बच्चों को मैगी या ऐसे पदार्थ न दें जिससे कि उसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़े। बच्चों को आधार से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सौरऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है। सोलर सिस्टम लगाया गया है । जिसका अनुसंधान किया जा रहा है। मौके पर शिक्षक की ओर से ऋचा कुमारी, नवमी कुमारी, वीना कुमार, ताजमीना मेम,
अभिभावक की ओर से तानिया राठौर, सुमन कुमार शाह शहीदुर रहमान विजय कुमार शाह अनवर शेख सोनी देवी लीलावती देवी चैताली मंडल चंदन मंडल ज्योति स्मृति गुप्ता पपिया शाह हेमंत कुमारी सुकुमार शाह मिल मंडल भगवती देवी जेठ हादसा पॉली भास्कर, आनंद कुमार, प्रतिमा कुमारी आदि अभिभावकों ने अपने-अपने विचार रखें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर