कक्षा 10 और 12 के छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर।
एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के प्लस- टू उच्च विद्यालय महेशपुर में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी विद्यालय के अध्यक्ष अशोक सिंह के अध्यक्षता में की गई. संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10 एवं 12 के छात्र- छात्राओं की उपस्थिति शत: प्रतिशत करवाना है, ताकि सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर बेहतर अंक से उत्तीर्ण हो सके. बैठक में मुख्य रूप से सभी अभिभावकों को जागरुक करते हुए निर्देश दिया कि वे अपने- अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें, कुछ माह के अंदर ही कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा है. बच्चों को परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए विद्यालय भेजना जरूरी है, कोई बच्चा उच्च शैक्षणिक उत्कृष्टता स्तर को तभी प्राप्त कर सकता है जब उसे परिवार और स्कूल का पूरा समर्थन मिलेगा. मौके पर प्रधान शिक्षक जयनाल अबेदिन, जाबिर, सुमित भगत, शेखर झा, अमृत सिंह सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।