गांव-गांव जाकर देगा पोषण और आयरन युक्त आहार का संदेश
पाकुड़: पाकुड़ जिले को एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने ठोस पहल की है। इसी क्रम में गुरुवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से एनीमिया मुक्त जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों का दौरा करेगा तथा लोगों को एनीमिया की पहचान, कारण, बचाव एवं इलाज के प्रति जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से संतुलित आहार, आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन, साफ-सफाई और नियमित स्वास्थ्य जांच जैसे विषयों पर आमजन को सरल भाषा में जानकारी दी जाएगी।उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे एनीमिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। सही जानकारी और खानपान की आदतों में बदलाव लाकर इससे बचा जा सकता है। यह रथ जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएगा।वही सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि जिले का हर नागरिक एनीमिया के लक्षण और रोकथाम को समझे। रथ में लगे ऑडियो-विजुअल माध्यम, बैनर-पोस्टर और माइकिंग सिस्टम के जरिए घर-घर तक स्वास्थ्य का संदेश पहुंचेगा।इस जागरूकता रथ को टीम पीआरडी पाकुड़ द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा।कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.