Search

March 14, 2025 9:24 pm

घर के सामने खड़ी टेम्पो की चोरी

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते सोमवार की रात दुलमीडांगा गांव से एक टेम्पो वाहन की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर टेम्पो मालिक मुकेश साहा ने मंगलवार को थाना में लिखित शिकायत किया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि टेम्पो संख्या जेएच 18 एन 2849 को शाम करीब सात बजे अपने घर के सामने खड़ा किया था। सुबह करीब छह बजे सोकर उठने पर टेम्पो को गायब पाया। इसको लेकर कई जगहों पर खोजबीन किया , पर टेम्पो को नही पाया गया। इस टेम्पो से ही मेरे परिवार का भरणपोषण होता था। टेम्पो चोरी हो जाने से हम काफी परेशानी की अवस्था मे है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। आवश्यक जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर