Search

February 8, 2025 5:38 am

टैगोर सोसाईटी में स्वतंत्रता सेनानी पन्नालाल दासगुप्ता की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

एस कुमार

टैगोर सोसाईटी फ़ॉर रूरल डेवलपमेंट के सभागार में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं टैगोर सोसाईटी की प्रतिष्ठाता स्व0 पन्नालाल दासगुप्ता की 27 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. वही परियोजना प्रभारी उज्जवल सरकार, प्रकाश चन्द्र घोष व गढ़बाड़ी विद्यालय के शिक्षक सरोज पांडेय ने बारी- बारी से पन्नालाल दासगुप्ता के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि उन्होंने भारतवासीयों को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अंग्रेजों के साथ लड़ाई किया और उन्हें कई बार जेल जाना पाड़ा. मौके पर संस्था के कर्मी प्रशांत पाल, प्रशांत मडंल, मिनती साहा, सरोला सोरेन, स्नेहेली मुर्मू, सालमान मुर्मू, खाईरातुनेसा, हासीमाल, नूरजाहांन बीबी, गोलक दास, जिष्णु मालाकार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर