पाकुड़: 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार पूरी भव्यता और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित होगा, जहाँ पूर्वाह्न 09:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन के.के.एम कॉलेज में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभात फेरी, साइकिलिंग, मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तय कर ली गई है।मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी और ससमय दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया। डीसी ने स्पष्ट किया कि यह राष्ट्रीय पर्व है और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
10 अगस्त से परेड पूर्वाभ्यास
परेड अभ्यास 10 अगस्त से सुबह 7 बजे मुख्य समारोह स्थल पर शुरू होगा। इसमें जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी और जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ हिस्सा लेंगे। 13 अगस्त को डीसी और एसपी संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।
13 अगस्त को साइकिलिंग और 14 अगस्त को मैराथन दौड़ होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके आवास जाकर शॉल व मिष्ठान्न भेंट कर सम्मानित किया जाए। साथ ही उनके स्मारकों की सफाई और माल्यार्पण भी सुनिश्चित हो।
ध्वजारोहण का शेड्यूल निर्धारित
ध्वजारोहण का समय भी तय कर दिया गया है। उपायुक्त के आवास से लेकर समाहरणालय, जिला परिषद, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन तक अलग-अलग समय निर्धारित हैं। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को भी लेकर सख्ती दिखाई है और 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।