Search

January 23, 2026 9:32 am

गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

पाकुड़। गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुफस्सिल थाना कांड संख्या 257/25 के तहत नामजद आरोपी सादेक मोमिन को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी द्वारा रतना मुसहर को जमीन पर दखल दिलाया गया था। इसके ठीक अगले दिन, 7 दिसंबर को, चारदीवारी निर्माण के दौरान सादेक मोमिन एवं अन्य लोगों ने जबरन निर्माण कार्य को तोड़ दिया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। घटना को लेकर रतना मुसहर ने थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर उन्होंने उपायुक्त द्वारा आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने कार्रवाई की और मुख्य आरोपी सादेक मोमिन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर