पाकुड़: पाकुड़ (मु०) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवादा में मारपीट के एक मामले में नामजद आरोपी मुर्शिद शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 137/2025, दिनांक 10 जून 2025 के तहत की गई है। दर्ज प्राथमिकी में मुर्शिद शेख, पिता स्वर्गीय कामु शेख, ग्राम नवादा, थाना पाकुड़ (मु०), जिला पाकुड़ को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं—333/127(2)/115(2)/117(2)/109(1)/74/76/352/351(2)/3(5) बी.एन.एस.—के तहत आरोपी बनाया गया है। उक्त मामला 9 जून 2025 को ग्राम नवादा निवासी वादिनी बेलियारा बीवी तथा उनके परिजनों के साथ मारपीट की घटना से संबंधित है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
